जमशेदपुर।
कदमा थाना क्षेत्र में चोरों ने फिर पुलिस की निष्क्रियता की पोल खोलते हुए एक घर में घुसकर नकदी समेत ढाई लाख रुपये मूल्य के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. घटना के समय परिवार के लोग घर में ही सो रहे थे, लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी. सुबह जागने पर परिवार के लोगों ने देखा कि घर के भीतर के सामान बिखरे हुये क्यों है. जांच में पाया कि घर में चोरी हो गयी है.
घटना कदमा के शास्त्रीनगर इलाके में नदी घाट छठ घाट के पास की रहने वाली बबली कुमारी के घर 9-10 नवंबर रात की है. बबली ने बताया कि रात के 9-10 बजे के बीच परिवार के सभी सदस्य सो गये थे. सुबह 6 बजे आंख खुली. इसके बाद देखा कि अलमारी में रखे नकद 10 हजार रुपये, सोने की दो जोड़ी कान की बाली, 10 जोड़ी बिछिया, 6 जोड़ी पायल, 3 पीस मोबाइल आदि की चोरी हो गयी है. बबली का कहना है कि उन्हें एक लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है.
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला
चोरी होने की जानकारी होने पर बबली ने घटना की सबसे पहले पड़ोस के लोगों को जानकारी दी. इस बीच लोगों ने 100 नंबर डायल करने के लिये कहा. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच की. जांच के दौरान पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जानकारी ली. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जिस घर में चोरी हुई उस घर में दरवाजा भी नहीं था. पर्दा लगाकर परिवार के लोग रहे थे.