रांची : रांची के अनगड़ा के पिठोरिया गांव का रहने वाला एक प्रेमी की चाकू गोदकर हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक का नाम संदीप महतो (25) है. घटना के बाद पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है.
प्रेमिका ने बुलाया था मेला में
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने संदीप को मेला में बुलाया था. इस बीच दूसरा प्रेमी संगम करमाली भी पहुंच गया था. संगम ने अपनी प्रेमिका के साथ संदीप को देख लिया था. इसके बाद वह आग बबूला हो गया और संदीप को पेड़ से बांध दिया. इसके बाद संगम ने अपने दोस्तों के साथ पहले को मारपीट की. उसके बाद पेट में चाकू घोंप दिया.
ईलाज के दौरान हुई मौत
घटना के दौरान संदीप को मरा हुआ समझकर संगम अपनी प्रेमिका को लेकर वहां से फरार हो गया था. इसके बाद संदीप को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर देर रात उसकी ईलाज के दौरान ही मौत हो गयी.
ये हुए गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर चतरा का रहने वाला संगम करमाली, कांटाटोली का साहिल शाह, रांची भुइयांटोली का सूरज राम, पवन कुमार, गोलू कुमार, विशाल उरांव और सूरज कुमार शामिल है.