रांची : ओरमांझी में गला काट कर हुई हत्या मामले की गुत्थी जल्द सुलझ सकती है। पुलिस इस मामले में शेख बिलाल नामक युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इस मामले में सुराग देनेवालों को नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई है। बता दें कि चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल गांव के एक दंपती ने सिरकटी लाश की पहचान अपनी बेटी के रूप में की है। दंपति के अनुसार लाश उनकी बेटी सुफिया परवीन की है जो लगभग दो माह से गायब थी। पुलिस को दंपति ने बताया है कि उनकी बेटी के पैर में जले का निशान है। रिम्स में शव की पहचान दंपति से करवाई गई। उसके भी एक पैर में जले का निशान है। ऐसे में पुलिस भी अब यह मानकर तहकीकात आगे बढ़ा रही है कि यह लाश सूफिया परवीन की है। सूफिया के माता-पिता का डीएनए जांच के लिए सैंपल भेजा गया है।
शेख बिलाल की तलाश
इस मामले में पुलिस को चंदवे ग्राम निवासी शेख बिलाल की सरगर्मी से तलाश है। पुलिस ने उसका सुराग देनेवालों को नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है। अब तक जो सुराग हाथ लगे हैं, उसके मुताबिक इस कांड का मुख्य अभियुक्त बिलाल ही है। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए बिलाल की गिरफ्तारी जरूरी है।
सूफिया परवीन ने लगभग 10 माह पहले बलसोकरा गांव निवासी खालिद के साथ प्रेम विवाह किया था। इसके बाद वह खालिद के साथ बलसोकरा स्थित उसके गांव में रह रही थी। हालांकि खालिद पहले से ही शादीशुदा है। सूफिया परवीन के घर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक घर में उसका ससुराल था। यहीं सूफिया के साथ उसकी मोहब्बत हुई और बाद में उसने सूफिया से दूसरी शादी रचा ली। मिली जानकारी के अनुसार बिलाल पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। मालूम हो कि 3 जनवरी को पुलिस ने ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित जिराबार पलाश पतरा जंगल से एक युवती का सर कटा शव बरामद हुई थी।