JHARKHAND NEWS : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन ने मंगलवार को झामुमो से अपना इस्तीफा दे दिया है. वह जामा से विधायक थीं. यह इस्तीफा उन्होंने ससुर शिबू सोरेन को भेजी है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनके पति दुर्गा सोरेन झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा और महान क्रांतिकारी थे. अब उनके नहीं रहने के बाद उनके परिवार को बिल्कुल ही सम्मान नहीं दिया जा रहा है. उपेक्षित किया जा रहा है. अलग-थलग कर दिया गया है.
हेमंत सोरेन जब जेल गये थे और झामुमो में चंपाई सोरेन की सरकार बनी थी तब यह बात चर्चा में आई थी सीता सोरेन को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. अंत में उनका नाम भी बाहर कर दिया गया है. तब सीता सोरेन ने कहा था कि डिप्टी सीएम नहीं बनाए जाने पर उन्हें इसका मलाल नहीं है, लेकिन सरकार बनने के डेढ़ माह बाद अंततः सीता सोरेन ने झामुमो से इस्तीफा दे दिया है.
झामुमो को लगा है बड़ा झटका
सीता सोरेन के झामुमो से इस्तीफा दिए जाने पर झामुमो को बड़ा झटका लगा है. पत्र में सीता ने लिखा है कि मेरे पति ने बहुत मेहनत से पार्टी का निर्माण किया था. आज पार्टी उनलोगों के हाथ चली गई है जिनका उद्देश्य हमारे मूल्यों और आदर्शों से मेल नहीं खाती है.
मेरे परिवार के खिलाफ रची जा रही है साजिश
सीता सोरेन ने पत्र में लिखा है कि उनके परिवार के खिलाफ साजिश रची जा रही है. इससे मैं दुखी हूं. मैंने यह तय किया है कि मुझे झामुमो और इस परिवार को छोड़ना होगा. मैं अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं.