JHARKHAND NEWS : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी है. उन्हें रांची के एक अस्पताल में ले जाया गया था. यहां पर उनकी हालत में सुधार नहीं आने पर अंततः डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. उनकी परेशानी को देखते हुए खुद सीएम हेमंत सोरेन उनके साथ हैं और दिल्ली के लिए विमान से लेकर रवाना भी हो गए हैं.
पिता की हत्या के बाद राजनीति में रखा था कदम
शिबू सोरेन की बात करें तो उनके पिता का नाम शोभराम सोरेन था. उनकी हत्या होने के बाद शिबू सोरेन ने राजनीति में कदम रखा था. 1980 में उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव जीता था. 1996 तक वे लगातार सांसद रहे. शिबू सोरेन ने ही झामुमो पार्टी बनाई थी. आज झारखंड में झामुमो सबसे बड़ी पार्टी है और गठबंधन के साथ सरकार भी चल रही है. फिलहाल शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन ही राज्य के मुखिया है.