JHARKHAND NEWS : देश में लोकसभा चुनाव होने के बाद अब झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में भाजपा की ओर से झारखंड का चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बनाया गया है. चुनाव सह प्रभारी असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा को बनाया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (मुख्यालय प्रभारी) अरूण सिंह ने यह जिम्मेवारी सौंपते हुए कहा है कि यह तत्काल प्रभाव से ही जारी रहेगा.
