आदित्यपुर : कैशलेस खरीदारी, लेन-देन को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से यूपीआई पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है. आज औसतन व्यक्ति यूपीआई का इस्तेमाल कर खरीदारी पेमेंट कर रहे हैं. इस बढ़ते प्रचलन के साथ फ्रॉड करने वाले लोगों ने नए तरीके भी ईजाद किए हैं. आदित्यपुर आशियाना स्थित एक मेडिकल शॉप में सोमवार रात यूपीआई पेमेंट से संबंधित एक ऐसा ही ठगी का मामला सामने आया.
ग्राहक बनकर पहुंचा
ग्राहक बनकर आए युवक ने दवाई लेने के बाद बिना ऑनलाइन पेमेंट किए ही दुकानदार तक खाते में पैसे जमा होने का मैसेज पहुंचा दिया. असल में खाते में कोई ट्रांजैक्शन हुआ ही नहीं था. आशियाना स्थित मेडिकल शॉप में सोमवार रात एक युवक पहुंचा. उसने कई महंगी दवाइयां दुकानदार से मांगी. अधिक मात्रा में दवाइयों की डिमांड युवक की ओर से की गई. उस वक्त दवा दुकानदार के पास कम मात्रा में दवाइयां थी. लिहाजा उसने केवल 1050 रुपये की दवाइयां खरीदी. जब पेमेंट की बारी आई तो उसने कहा कि अपना यूपीआई नंबर दें ताकि वह घर जाकर अपनी मां से पेमेंट कर सके.
दुकानदार ने जताई आपत्ति
इसपर दुकानदार ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मोबाइल से स्कैन करके बारकोड पर पैसे ट्रांसफर कर दे. लेकिन युवक ने इस पर पूरी तरह से असमर्थता जताई. मां की तबीयत खराब होने का हवाला देने पर दुकानदार मान गया. युवक ने बताया कि वह आदित्यपुर एस टाइप निवासी है. कुछ ही क्षण में दुकानदार के मोबाइल पर 1050 रुपये पेमेंट आने का मैसेज प्राप्त हुआ. लेकिन जब बैलेंस चेक किया गया तो कोई ट्रांजेक्शन ही नहीं हुआ था. लिहाजा दुकानदार को आभास हो गया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है. दुकानदार ने नाम न छापने का आग्रह किया है. उन्होंने इस ठगी से सभी लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.