जमशेदपुर : ट्रैफिक नियमों के बारे में शहर के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक शार्ट फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म की शुटिंग रविवार को बिष्टूपुर चर्च के आस-पास के ईलाके में की गई। बो एंड एरो पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म के निदेशक डी तारकेश्वर राव हैं। शुटिंग के दौरान ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह भी मौजूद थे। निदेशक डी तारकेश्वर राव का कहना है कि ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए फिल्म बना रहे हैं। पुलिस की चेकिंग रुपये के लिए नहीं होती है बल्कि सुरक्षा के लिए की जा रही है। इससे अच्छा संदेश जाएगा।
इन कलाकारों ने किया है अभिनय
दीपक मुर्मू, सुशांत सिंह, मुकेश, विवेक, नीरज,मीनाक्षी, दीपू, तुल्लू, दीना, इस्लाम, राहूल, नवीन समेत कुल 40 कलाकारों ने अभिनय किया है।