Ashok Kumar
जमशेदपुर : शहर में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है बावजूद शहर में बदमाश हथियार लेकर घूम रहे हैं. शुक्रवार की बात करें तो 12 घंटे के अंतराल में ही बदमाशों ने दो जगहों पर फायरिंग कर लोगों को दहशत में डाल दिया है. पहली घटना गोलमुरी थाना क्षेत्र की है तो दूसरी घटना उलीडीह की. घटना के बाद दोनों थाने की पुलिस मामले की टोह लेने में जुटी हुई है. दोनों घटनाओं में बदमाशों ने गोली मारी है और दोनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमएस ढाबा के बाहर कदमा के रौशन को मारी गोली
एक घटना का हो चुका है खुलासा
उलीडीह में दिन के 3 बजे गोली मारने की घटना का खुलासा तो हो गया है, लेकिन पुलिस समाचार लिखे जाने तक हयातनगर उपर बस्ती का रहनेवाला आरोपी शाहबाज को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. शुरू में तो उलीडीह पुलिस यह कहकर मामले से टाल-मटोल कर रही थी कि मारपीट की घटना है. मामला एमजीएम अस्पताल तक पहुंचने पर पुलिस को अंततः स्वीकार करना पड़ा कि गोली मारी गयी है और घटना में एक घायल भी हुआ है.
गोलमुरी की घटना का सुराग नहीं
शहर के गोलमुरी में सुबह के 3 बजे कदमा के रहनेवाले रौशन सिंह को बदमाशों ने गाढ़ाबासा के एमएस ढाब के बाहर गोली मारी थी. रौशन का भी इलाज टीएमएच में ही चल रहा है. इस मामले में रौशन कुछ बता ही नहीं पा रहा है कि आरोपी कौन लोग हैं. घटना के समय तो रौशन एमएस ढाबे पर खाना खाने के लिये गया हुआ था. इस बीच ही पहले से खाना खा रहे लोगों के साथ विवाद हुआ था और उसे गोली मार दी गयी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह में युवक को गोली मारी