Adityapur : आदित्यपुर के दिंदली बाजार कपड़ा लाइन में बदमाशों ने अब रंगदारी मांगने का अपना नया ट्रेंड शुरू कर दिया है. इलाके में पहली बार सुनने को मिला है कि कट्टा का भय दिखाकर बदमाशों ने हप्ता मांगा है. घटना के दूसरे दिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा और हप्ता देने का विरोध किया. मामला थाने तक पहुंचा हुआ है.
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिंदली बाजार में प्रेम कुमार की रेडीमेड कपड़े की दुकान है. प्रेम के अनुसार शनिवार की रात 9 बजे वे दुकान पर ही बैठे हुये थे. इस बीच ही हथियार लेकर कुछ बदमाश पहुंचे और रंगदारी के रूप में हप्ता देने के लिये कहा. उनके साथ पहली बार इस तरह की घटना घटी है. ऐसे में वे हप्ता की बात सुनकर ही आवाक रह गये थे.
एक सप्ताह पहले भी मांगी गयी थी रंगदारी
एक सप्ताह की बात करें तो दुकानदार विकास कुमार से भी रंगदारी मांगी गयी थी. बदमाश एक-एक सभी दुकानदारों को नॉक कर रहे हैं. दुकानदारों को लग रहा है कि ऐसा ही चलता रहा तो एक बड़ी घटना घट सकती है.
बाजार में बने पुलिस गार्ड से जवान नदारद
इसके पहले भी बाजार में फायरिंग जैसी घटनायें घट चुकी है. इसके बाद ही बाजार में पुलिस गार्ड रूम बनाया गया था. वहां पर फिलहाल पुलिसवाले नदारद हैं. दुकानदारों का कहना है कि पुलिसकर्मियों के नहीं रहने के कारण ही अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.