रांची : जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा बंद किए जाने के मामले पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने राज्य सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. श्री सेठ ने कहा कि ऐसा करके राज्य सरकार ने देश और दुनिया में अपनी जग हसाई की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन वाली सरकार का दिमागी दिवालियापन का परिचायक है. राज्य सरकार को अब अपने बच्चों पर भी भरोसा नहीं रह गया है. इसलिए परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद कर दी गई थी.
31 फीसदी बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके
खबरों के माध्यम से पता चला कि लगभग 31% बच्चे एग्जाम नहीं दे पाए इसकी वजह इंटरनेट सेवा बाधित होना है. एग्जाम देने वाले बच्चों के टिकट नहीं कटने और गूगल लोकेशन नहीं मिलने जैसी कई समस्याएं सामने आए हैं.