कर्नाटक : कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शनिवार को बंगलुरू में नये सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम के रूप में डीके शिवकुमार को शपथ दिलायी. इसके साथ ही राज्यपाल ने 8 विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलायी. डिप्टी सीएम के रूप में डीके शिवकुमार ने अकेले ही शपथ ली.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बदमाशों ने नीरज दुबे को दौड़ा-दौड़ाकर मारी थी गोली, देखिये (VIDEO)
34 कैबिनेट मंत्रियों को दिलायी गयी शपथ
कैबिनेट मंत्री के रूप में शनिवार को डॉ जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केके जार्ज और एमबी पाटिल को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलायी गयी है. अन्य मंत्रियों में सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामालिंगा रेड्डी और जमीर अहमद खान ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
शपथ ग्रहण में राहुल गांधी ने क्या कहा
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में जो वादा जनता से किया गया था. उसे पूरा किया जायेगा. सभी पांच वादे याद है. सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में ही सभी वादों पर कानून बनाया जायेगा. किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार और युवाओं पर खास तौर पर फोकस किया जायेगा. जो वादे किये गये थे उससे भी ज्यादा काम किया जायेगा. मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 20 करोड़ की ठगी करनेवाला रांची से गिरफ्तार, शेयर मार्केट में रुपये लगाने का देता था झांसा