पूर्वी सिंहभूम : एक तरफ जहां झारखंड सरकार हो या केंद्र सरकार अंतिम व्यक्ति तक बिजली का कनेक्शन पहुंचाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन बिजली कनेक्शन देने के बाद बिजली विभाग का अमला 11 सालों के बाद पहुंचा और प्रत्येक घरों में 20 से लेकर 30 हजार रुपये तक का बिल थमा दिया. बिल नहीं चुकाने पर 90 घरों का कनेक्शन काट दिया गया. अब सिदिरसाई गांव के लोग बिजली के अभाव में त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. इस विधानसभा के विधायक संजीव सरदार हैं.
ग्राम प्रधान सुकुमार सरदार ने बताया है कि गांव में कुल 90 घर है. जिसमें 500 लोग निवास करते हैं. यहां 2008 में पहली बार बिजली आई थी. लोगों के आंखों में चमक दिखी थी. इसके बाद 2012 में सभी घरों में बिजली मीटर लगा. उसके बाद से बिजली मीटर की रीडिंग लेने 2023 में बिजली विभाग पहुंचा. बिल 20 से लेकर के 30 हजार तक थमा दिया. बिल नहीं चुकाने पर बिजली काट दी गई.
पल भर के लिए बिजली कट जाए तो छट-पटाने लगते हैं लोग
शहर की बात करें तो अगर पल भर के लिए भी बिजली कट जाए तो लोग छट-पटाने लगते हैं, लेकिन पोटका का सिदिरसाई गांव एक साल से अंधेरे में है. आखिर वहां के लोग कैसे जी रहे हैं.
बिजली विभाग की लापरवाही का दंश
आखिर बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का दंश सिदिरसाई गांव के लोग झेल रहे हैं. बिजली मीटर लगने के 11 सालों के बाद मीटर का रीडिंग लेने कर्मचारी क्यों पहुंचा? इसने सालों तक विभाग कुंभकर्णीय निंद्रा में सो रहा था क्या? इसको लेकर गांव के लोग कई तरह के सवाल कर रहे हैं.
दोपहर को बनता है रात का खाना
गांव की महिलाएं दोपहर को ही रात का खाना बनाकर शाम होने से पहले खाकर सो जाते हैं. अंधेरा होते ही गांव में सन्नाटा पसर जाता है. ग्राम प्रधान सुकुमार सरदार ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही का दंश ग्रामीण झेल रहे हैं.
कुछ माह पहले किया था बिजली चोरी का केस
कुछ महीना पहले गांव के ही जितेन सरदार, जयराम सरदार, शीतल सरदार, नारायण सरदार, गुही लाल सरदार, बृजेश सरदार, गमन सरदार, गणेश सरदार, हालधर सरदार पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया था. सीधे-साधे ग्रामीणों को बिजली चोरी में फंसाया गया. गांव के ही जयराम सरदार (वार्ड सदस्य) जितेन सरदार, रंजीत सरदार, रविंद्र सरदार ने कहा कि एक साल से हम सब बिना बिजली के ही रह रहे हैं.
बेटियों की नहीं हो रही शादी
गांव में लोगों बेटियों की शादी तक नहीं होती और न ही कोई लड़की इस गांव में देना चाहते हैं. पूरे गांव के लोग आज परेशान हैं. कई बार इसकी सूचना विभाग को दी गई मगर इस और किसी का ध्यान नहीं गया. ग्रामीणों द्वारा रैली निकालकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
रैली में ये थे शामिल
इस दौरान जितेंद्र सरदार, सुकु मोहन सरदार, दीपक सरदार, जय सिंह सरदार, जयराम सरदार, सुबोध सरदार, जयंती सरदार, रंजीत सरदार, नमिता सरदार, सुकांति सरदार, सारोला सरदार आदि शामिल थे.