जमशेदपुर
दिल्ली में अकाली दल के कोर कमेटी के वरीय लीडर एवं तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना कमेटी के प्रधान अवतार सिंह का शनिवार सुबह निधन हो गया. नई दिल्ली स्थित अपने आवास में उन्हें हार्ट अटैक आया है. उनके निधन की सूचना आते हुए सिख जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. पटना नगरी में भी मातम पसर गया. हित 2018 में पटना साहिब के प्रधान बने थे. उन्हें एक अच्छे प्रशासक के रुप में जाना जाता है. हित का अंतिम संस्कार शनिवार शाम को होगा. उनकी टीम के महासचिव इंदरजीत सिंह समेत कई प्रतिनिधि पटना से दिल्ली के लिए कूच कर गए हैं. इधर, झारखंड और जमशेदपुर में भी उनके निधन से सिख नेताओं में शोक व्याप्त है. पटना गुरुद्रारा के महासचिव इन्द्रजीत सिंह, झारखंड सिख वेलफेयर सोसाइटी के झारखंड प्रधान सेवा सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, कोल्हान के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, हरविंदर सिंह मंटू ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इसे समाज को बढ़ी क्षति बताया है. सभी नेताओं ने कहा कि उनकी भरपाई निकट भविष्य में कभी नहीं हो सकती. वाहेगुरु उन्हें अपने चरणों में निवास बख्शे.
80 वर्ष के थे अवतार सिंह: तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान सरदार अवतार सिंह 80 वर्ष के थे. उनका जन्म पंजाब के सुल्तानपुर लोदीपुर में हुआ था. वे अभी दिल्ली के हरि नगर में रह रहे थे. पटना साहिब प्रबंधक कमिटी के महासचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अवतार सिंह आज सुबह स्नान-ध्यान और पूजा-पाठ कर बैठे थे. उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई.