जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती में जमीन विवाद को लेकर तजिंदर कौर नामक महिला से हुई मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिख समाज के लोगों ने थाना पहुंचकर जमकर बवाल काटा। गुरुवार शाम काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग पीड़ित परिवार के समर्थन में थाना पहुंचे और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। हो-हंगामे की जानकारी मिलने पर खुद डीएसपी पवन कुमार थाना पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। परंतु लोग इतने आक्रोशित थे कि किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे। बाद में डीएसपी ने मामले की जांच कर जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए। इस दौरान काफी संख्या में मौजूद महिलाओं ने भी अपना विरोध जताया। सिख समाज ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर पुलिस दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो आने वाले 30 नवंबर से पहले वह लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
मालुम हो कि मंगलवार शाम पड़ोस में रहने वाले राज साह ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर तजिंदर कौर से मारपीट की थी। बीच-बचाव करने गए उसके पुत्र को भी मारपीट घायल कर दिया गया था। महिला के कपड़े फाड़ दिए गए थे और उससे अभद्र व्यवहार किया गया था। इधर, थाना पहुंचे घायल महिला के रिश्तेदार मंजीत सिंह ने बताया कि आरोपी खुलेआम बस्ती में घूम रहा है और धमकी दे रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला की जमीन पर कब्ज़ा करना चाहता है।