सरायकेला : आरआईटी ट्रांसपोर्ट कॉलोनी रोड नंबर 25 के रहनेवाले सीताराम सिंह (84) को उनके बेटों ने रिटायरमेंट का पैसा हड़पकर अब घर से निकाल दिया है. सीताराम सिंह परिवहन विभाग में टिकट चेकर थे. सेवानिवृत होने के बाद अपने तीनों बेटों को घर बनाकर दिया. उम्र के इस में घर से निकाल दिया. इसकी शिकायत सीताराम ने एसपी और डीसी से भी की है.
इसे भी पढ़ें : दूसरे के चक्कर में पड़ने से सिपाही पत्नी को रास्ते से हटाया
दो बेटा करता है प्रताड़ित
सीताराम के 3 बेटे हैं. बड़ा बेटा अशोक सिंह दिव्यांग हैं और पैतृक गांव बलिया उत्तर प्रदेश में रहता है. मंझला विनोद सिंह और छोटा संतोष सिंह ट्रांसपोर्ट कॉलोनी में रहता है. दोनों पिता को रखना नहीं चाहता है.
