JHARKHAND NEWS :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए निबंधित महिलाओं को राशि हस्तांतरण से संबंधित आ रहे कॉल को गंभीरता से लिया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहें हैं.
कॉल पूरी तरह से फर्जी है. इसलिए योजना के तहत निबंधित बहन-बेटियों से आग्रह है कि योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से सम्बन्धित कॉल आने पर OTP या अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी कॉल करने वाले के साथ साझा कदापि नहीं करें.
फर्जी वाट्सएप या एसएमएस भी आ सकते
झारखंड सरकार इस योजना को लेकर किसी तरह का कॉल नहीं कर रही है. आप सभी सतर्क रहें. ऐसे कॉल आने पर अपने बैंक खाता की जानकारी नहीं दें. तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है. कई लोग मैसेज या कॉल (Bank Fake Call ) करके फ्रॉड कर रहे हैं. SMS, वाट्सएप, मेल या टेलीग्राम के जरिये भी मैसेज आ सकते हैं. आप सभी से आग्रह है सावधान रहें.