ASHOK KUMAR
JHARKHAND NEWS : झामुमो और विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन अब भाजपा में शामिल हो सकती हैं और भाजपा की टिकट पर दुमका से चुनाव भी लड़ सकती हैं. वैसे भाजपा की ओर से दुमका से सुनील सोरेन को प्रत्याशी बनाया गया है, लेकिन सीता के भाजपा में शामिल होने के बाद सुनील को बैठा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : शिबू सोरेन के बहू सीता सोरेन ने झामुमो से दिया इस्तीफा
राजनीतिक गलियारों में चर्चा
राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी है कि आखिर यह सब क्या हो रहा है. हेमंत सोरेन के जेल जाते ही सबकुछ उलट-फेर क्यों हो रही है.
सुबह में ही शिबू सोरेन को पत्र भेजकर दी थी इस्तीफे की जानकारी
जामा विधायक सीता सोरेन ने मंगलवार की सुबह ही ससुर शिबू सोरेन को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा भेजा था और अब भाजपा में शामिल हो गई है.
