DELHI NEWS : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन मंगलवार को दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गईं. दिल्ली पार्टी मुख्यालय में उनका स्वागत पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े और झारखंड चुनाव प्रभारी सह राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी की ओर से किया गया. उन्होंने पार्टी की सदस्यता भी ले ली है. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सीता सोरेन ने कहा कि वह झारखंड को बचाने के लिए भाजपा में शामिल हुईं हैं.
