जमशेदपुर : कदमा और साकची थाना क्षेत्रों में 29 जनवरी को हुई फायरिंग के मामले में सीतारामडेरा पुलिस को सफलता मिली है। कदमा और साकची पुलिस को कुछ समझ में ही नहीं आया। इसका खुलासा रविवार को डीएसपी पवन कुमार ने एसपी कार्यालय सभागार में प्रेसवार्ता करके की। कदमा के टाटा स्टील के सप्लायर ऋषिकेश चंद्रवंशी के घर के बाहर फायरिंग की थी और दूसरी घटना साकची के दुआ शो-रूम के बाहर बदमाशों ने फायरिंग की थी।
स्लैग रोड ओविर ब्रिज के नीचे हुई गिरफतारी
घटना के बाद सीतारामडेरा पुलिस ने आरोपियों को स्लैग रोड सीतारामडेरा ओवर ब्रिज के नीचे एक टेंपो से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। सभी का पुराना आपराधिक इतिहास भी है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 का रहने वाला मोहित सिंह, इसी ईलाके का आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चाौर राजेश साव उर्फ गब्बर को पुलिस ने रोड नंबर 7 शास्त्रीनगर से गिरफ्तार किया है।
गब्बर स्कूटी के साथ हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने जब मोहित और छोटू से पूछताछ की तब उसने अपने खास साथी गब्बर का नाम बताया था। इसके बाद पुलिस ने शास्त्रीनगर रोड नंबर 7 के रहने वाले गब्बर को भी गिरफ्तार कर लिया।
कदमा में मोहित और साकची में गब्बर ने की फायरिंग
पुलिस का कहना है कि कदमा में मोहित ने फायरिंग की थी, जबकि साकची में गब्बर ने फायरिंग की। पुलिस ने मोहित के पास से दो पीस देशी कट्टा, एक टोपों, एक स्कूटी और 7.65 का देशी मैंगजीन लगा पिस्टल और एक गोली बरामद किया है।