चाईबासा : रेल यात्रियों की बढ़ती मांग और इसके लिए रेल चक्का जाम करने की घोषणा किए जाने पर रेलवे की ओर से कोल्हान की कुल 6 पैसेंजर और 2 एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही एक्सप्रेस ट्रेनों को भी स्पेशल बनाकर चलाने की योजना है। यह ट्रेनें एक और दो फरवरी से चलेगी।
ये ट्रेनें चलेगी
टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर, टाटा-बड़बिल पैसंजर, चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू, राउरकेला-झारसुगड़ा मेमू और टाटा-चक्रधरपुर मेमू शामिल है। बरसुंआ-बरहमपुर पैसेंजर ट्रेन एक फरवरी से चलेगी। इसी तरह से चक्रधरपुर-गोमो पैसेंजर को स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर दो फरवरी से चलाने की घोषणा रेलवे की ओर से की गई है। हावड़ा-भद्र पैसेंजर एक फरवरी से एक्सप्रेस स्पेशल बनकर चलेगी। इन सभी ट्रेनों को पुराने समय पर चलाने की घोषणा की गई है।