Home » चाईबासा : चक्रधरपुर के लांजी में नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगे छह वाहन और मशीनें फूंक डाली, 19 घंटे बाद भी घटनास्थल पर पहुंचने का साहस नहीं जुटा पाई पुलिस
चाईबासा : चक्रधरपुर के लांजी में नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगे छह वाहन और मशीनें फूंक डाली, 19 घंटे बाद भी घटनास्थल पर पहुंचने का साहस नहीं जुटा पाई पुलिस
चाईबासा : नक्सलियों ने पश्चिम सिंहभूम चक्रधरपुर के लांजी में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी, हाईवा, ट्रैक्टर, मिक्सर मशीन समेत छह वाहनों को फूंक डाला है । घटना टोकलो थाना क्षेत्र में शाम चार बजे की बतायी जा रही है । इस घटना से सड़क निर्माण करा रही ठेका कम्पनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है । अचानक नक्सलियों का एक समूह आ धमका उसके बाद नक्सलियों ने वहां काम कर रहे मजदूरों को धमकी देकर वहां से भगा दिया । फिर पहाड़ी पर सड़क निर्माण में लगे दो जेसीबी, दो ट्रेक्टर, एक हाइवा, एक मिक्सर मशीन में आग लगा दी। जानकारी यह भी मिली है की नक्सलियों ने मौके से ठेका कम्पनी की दो बाइक भी ले गए हैं । घटना को अंजाम देने के बाद भी ईलाके में नक्सली मौजूद थे । इस ईलाके में नक्सलियों का खौफ इतना है की दूसरे दिन दोपहर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी । वीरान जंगल लांजी की पहाड़ी में सड़क निर्माण में लगे वाहन जल रहे थे । वाहनों को आग से बचाने की हिम्मत तक कोई जुटा नहीं पाया ।
ईलाके में है नक्सलियों का खौफ
नक्सलियों का इस इलाके में एकतरफा वर्चस्व और खौफ इतना है की 19 घंटे बाद भी पुलिस मौके पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया । पुलिस का सूचना तंत्र भी इस मामले में खोखला है । बुधवार देर शाम तक वाहनों में नक्सलियों द्वारा आग लगाए जाने की खबर फ़ैल चुकी थी, लेकिन जिला के एसपी अजय लिंडा पत्रकारों को यही बताते रहे की उन्हें खबर की जानकारी नहीं है । बहरहाल खबर मिडिया में आने के बाद अब पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है ।
नक्सलियों का सेफ जोन है टोकलो
घटना क्षेत्र पश्चिम सिंहभूम जिले के टोकलो थाना के अंतर्गत आता है जो की घोर नक्सल प्रभावित है और नक्सलियों का सेफ ज़ोन भी माना जाता है।
इसी जगह सुरक्षा बल के तीन जवान हुए थे शहीद
चार मार्च को चक्रधरपुर के लांजी में माओवादियों ने बम से हमला कर तीन सुरक्षाबल के जवानों को शहीद कर दिया था । वहीँ दो जवान घायल भी हो गए थे । बाद में जांच में पता चला था की जवानों पर हमला करने वाला माओवादी संगठन का एरिया कमांडर महाराज प्रमाणिक है । महाराज प्रमाणिक पर 10 लाख का ईनाम पुलिस ने घोषित कर रखा है । हमले को लेकर पुलिस ने महाराज प्रमाणिक के दस्ते में शामिल 10 माओवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।
नक्सलियों ने एक बार फिर लांजी में पुलिस को दी चुनौती
अब लांजी में पुलिस और नक्सलियों का टकराव बढ़ता नजर आ रहा है, यही वजह है की नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को फूंक कर पुलिस को चुनौती दे डाली है । वो भी ऐसे समय में जब पुलिस के मुखिया डीजीपी खुद चाईबासा जिले में बुधवार को दौरा कर रहे थे । फिलहाल जो तस्वीर लांजी की आयी है उससे यह साबित होता है की महीने भर पहले लांजी में हुए घटना के बाद इस ईलाके में पुलिस बैकफूट पर है ।
पुलिस कैंप हटने से नक्सलियों का हौसला बढ़ा
पहले जो इस ईलाके में सुरक्षाबलों का कैम्प हुआ करता था उसे 4 मार्च के नक्सली हमले की घटना के बाद हटा लिया गया है । पुलिस कैम्प हटने के बाद नक्सलियों का ईलाके में हौसला और ज्यादा बढ़ गया है । इसी का नतीजा है की नक्सलियों ने वाहनों को फूंक कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है ।