जमशेदपुर।
पुर्वी सिहभूम जिला के गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 28 दिसंबर को एक दिवसीय कौशल मेला का आयोजन किया जाएगा । मेला को लेकर व्यापक जागरूकता लाने ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इस मेला में शामिल हों, इस उद्देश्य से उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय से जागरूकता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । यह प्रचार वाहन जिले के सभी प्रखंडों में जाकर युवाओं को कौशल मेला में शामिल होने को लेकर जागरूक करेगा ।
03 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम, रहना, खाना, किताबें व यूनिफार्म नि:शुल्क
पूर्वी सिंहभूम जिलान्तर्गत आवासीय एवं गैर आवासीय कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों में अलग-अलग ट्रेडों में 03 माह का निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें जिले एवं राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां जिनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष की हो वे निबंधन करा सकते हैं। कौशल मेला पूर्वाहन 10.00 बजे लेकर अपराहन् 04.00 बजे तक आयोजित होगा । इच्छुक उम्मीदवार अभिरूची के अनुरूप ट्रेड का चयन कर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं । प्रशिक्षण अवधि में रहना, खाना, किताबें तथा यूनिफार्म की सुविधा भी निःशुल्क है । प्रशिक्षण के उपरान्त युवाओं के लिए रोजगार / स्वरोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है ।