जमशेदपुर : शहर के एमजीएम अस्पताल की खामियों को दुरूस्त करने की मांग को लेकर मानगो की जन संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया। मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी भी पहुंचे हुए थे। धरना-प्रदर्शन के दौरान मोर्चा के लोगों ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ भी नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे हुए थे। स्वास्थ्य मंत्री मुर्दाबाद के नारे लोग लगा रहे थे। मंत्री के प्रतिनिधि का कमरा खाली कराकर मरीजों को बेड देने की मांग की गई। विकास सिंह ने कहा कि एमजीएम अस्पताल की सीएमआर सिटी स्कैन, यूको मशीन समेत अन्य उपकरण खराब पड़े हुए हैं। अगर एक माह के भीतर बंद पड़े मशीनों को दुरूस्त नहीं किया जाता है समिति की ओर से मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास का घेराव किया जाएगा। शहर में ही स्वास्थ्यमंत्री रहते हैं, लेकिन उनका भी ध्यान नहीं जा रहा है। अंत में अस्पताल प्रबंधन को भी ज्ञापन सौंपा गया।