जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आरआइटी थाना क्षेत्र के पार्वतीपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में एक जहरीले सांप ने मंगलवार को पति और पत्नी दोनों को डस लिया. इसके बाद दोनों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर डॉक्टरों ने परिवार के सदस्यों को बाहर से दवाई लेकर आने को कहा. जबतक वे सुबह दवाई लेकर आते उसके पहले ही पति की मौत हो गयी थी जबकि पत्नी की हालत भी नाजुक ही बनी हुई है.
सांप के डसने से पति विरंची महतो की मौत हो गयी है जबकि अंजना महतो की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. वह बात भी नहीं कर पा रही है. वहां सांप को देखने के बाद डॉक्टरों का कहना है कि जहरीला सांप है. समय पर ठीक से इलाज नहीं हो पाने के कारण विरंजी की मौत हो चुती है. अब डॉक्टर अंजना की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
बेटा ने क्या कहा
विरंची का बेटा लखी नारायण महतो का कहना है कि माता-पिता को रविवार की रात के 12.30 बजे सांप ने डसा था. इसके बाद दोनों को रात के 1.30 बजे एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचा था. लखी ने कहा कि रात को दवाई दुकान बंद होने के कारण दवाई नहीं ला सका. अस्पताल में बताया गया कि दवाई नहीं है. बाहर से ही लाना पड़ेगा. सुबह 9 बजे तक तबतक दवाई दुकान खुलता उसके पहले ही विरंची की मौत हो गयी थी.