Ashok Kumar
जमशेदपुर : शहर में जिस तरह से चेन और बैग छिनतई की घटनायें घट रही है उससे यह साफ लग रहा है कि शहर में सालोंभर छिनतई गैंग सक्रिय रहता है. इस तरह के मामले में पुलिस को समय-समय पर सफलता भी हाथ लगती है, लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से घटनायें घटित होने लगती है. ऐसे में पुलिस की भी परेशानी बढ़ जाती है. इस तरह के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी सफलता हाथ लगती रहती है. छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये टीम गठित कर पुलिस काम भी करती है, बावजूद गैंग की सक्रियता कम नहीं होती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कांट्रेक्टर को जमीन खा गई या आसमान निगल गया
एक मार्च- 2023
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रताप कल्याण केंद्र के पास यशोदा सिंह के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन की छिनतई कर ली थी. घटना दोपहर के समय घटी थी. बदमाशों के फरार होने के बाद यशोदा ने 100 नंबर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. घटना के समय यशोदा घर के पास ही दुकान के सामने बैठी थी.
दो मार्च- 2023
बिष्टूपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने जुस्को स्कूल की टीचर सना परवीन के गले से जी टाउन क्लब से पास सोने की चेन छिनतई कर ली थी. हालांकि इस घटना में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी थी और दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था और चेन भी बरामद कर लिया था. भुक्तभोगी सना परवीन बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के दर्जी लाइन रामदास भट्टा मकान नंबर 15 की रहनेवाली थी.
चार मार्च- 2023
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू टाटा लाइन के रहनेवाले सागर कुमार तिवारी से 4 मार्च की रात 10 बजे शिव मंदिर मैदान के पास बाइक सवार बदमाशों ने चेन की छिनतई कर ली थी. घटना के बाद सागर ने इसकी लिखित शिकायत थाने पर जाकर की है. उसने पुलिस को बताया कि वह अपने घर की तरफ लौट रहा था तभी घटना घटी थी.
चार मार्च- 2023
साकची गंडक रोड पर 4 मार्च की शाम मॉनिंग वॉक पर निकली महिला बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन की छिनतई कर ली थी. घटना के समय कृष्णा देवी के पास एक युवक आया और पता पूछने के बहाने गले से सोने की चेन छिनतई कर फरार हो गया. घटना के बाद बदमाश ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया था. घटना में महिला का हाथ टूट गया था.
नौ मार्च- 2023
कदमा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी हिन्दी मीडियम स्कूल के पास गुरुवार की शाम 5.45 बजे एक युवती से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन की छिनतई कर ली थी. घटना के बाद युवती की ओर से 100 नंबर पर डायल कर घटना की जानकारी दी गयी. इसके बाद युवती कदमा थाने पर भी पहुंची थी और घटना की लिखित शिकायत की.
13 मार्च- 2023
सोनारी झाबरी बस्ती की रहनेवाली महिला अपने बच्चे का रिजल्ट लाने के लिये बिष्टूपुर के प्रेम ज्योति स्कूल जा रही थी. इस बीच ही बाइक सवार दो बदमाश ने बैग की छिनतई कर ली. घटना के बाद लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोर्ट ने उलीडीह पुलिस से मांगी अपहृत सिविल कांट्रेक्टर की रिपोर्ट