सरायकेला : नीमडीह प्रखंड के अधीन शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने प्रखंड के 19 विद्यालयों का गुरुवार को सोशल ऑडिट किया। सोशल ऑडिट के दैरान सामाजिक अंकेक्षण, और जनसुनवाई का कार्यक्रम किाय गया। शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कुल 175 विद्यालयों की सोशल ऑडिट दो दिनों के भीतर करने वाले हैं।
ऑडिट में समस्यों का लगा अंबार
सोशल ऑडिट के दौरान स्कूलों की ओर से समस्याओं को बारी-बारी से रखा गया। समस्याओं में मुख्य रूप से एमडीएम की सुविधा देने, स्कूल की चहारदीवारी करने, पेयजल संकट को दूर करने, शौचालय में पानी की सुविधा देने, बच्चों के लिए वेट मशीन की सुविधा देने आदि शामिल हैं।
ऑडिट में ये थे मौजूद
सोशल ऑडिट में मुख्य रूप से सुरेंद्र प्रसाद के अलावा बीआरपी , मनोज महतो, वीणा कुमारी, शिव प्रसाद महतो, जगदीश प्रमाणिक शामिल थे। जिला स्तरीय ऑडिट का कार्य 15 फरवरी को किया जाएगा।