जमशेदपुर : नगर निगम की ओर से मानगो गांधी मैदान में सब्जी लगाने की अनुमति दी गई है, लेकिन यहां पर सोशल डिस्टनसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेज होने के कारण मानगो नगर निगम की ओर से सब्जी विक्रेताओं को यहां पर जगह पिछले दिनों दिया गया था। यहां पर सरकारी गाइड लाइन का पालन नहीं होने से संक्रमण बढ़ने की आशंका है।