चाईबासा : अब सारंडा के बच्चों के पर्सनालिटी को डेवेलप करने का भी काम चल रहा है। जंगल में खो जाने वाले देश के भविष्य को देश की मुख्यधारा में शामिल कर उन्हें भी विकास के मार्ग पर अग्रसारित करने की कवायद चल रही है। घोर नक्सल प्रभावित सारंडा के मनोहरपुर प्रखंड के पाथरबासा गांव में स्थानीय बच्चो द्वारा संचालित उलगुलान फाउंडेशन के तत्वाधान में पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात गांव की मुंडा जानकी देवी व डुकुरडीह गांव के मुंडा अशोक महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर सेंटर का उद्घाटन किया।
इसी केंद्र में चल रही पढाई
कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष यशराज सिंह ने मुख्य रूप से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा एक मात्र मकसद पिछड़े लोगो को मदद पहुंचाना, शिक्षा को बढ़ावा देना व नशामुक्ति के खिलाफ जागरूकता लाना है। उन्होंने सेंटर उद्घाटन को लेकर बताया कि इसके तहत हम स्थानीय छात्र-छात्राओं को आपसी संवाद, अंग्रेजी बोलने, पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट आदि की मुफ्त शिक्षा देंगे। ताकि गांव के लोग भी शहर के बच्चों की तहर अपने आपको को ढाल सके। उनके तरह आपसी संवाद करें। शिक्षा के महत्व,अंग्रेजी की आवश्यकता व अंग्रेजी बोलने सीखे। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को अन्य शिक्षा के बारे भी जानकारी देने की बात कही। ज्ञात हो कि इससे पूर्व उलगुलान फाउंडेशन द्वारा स्थानीय असहाय लोगो के बीच निःशुल्क राशन,पोषाहार, कंबल,मास्क सेनिटाइजर आदि का वितरण किया गया। मौके पर फाउंडेशन के सचिव सौरभ पाठक,अमित शाह,पार्थ परमार, व स्थानीय छात्र मौजूद थे