जमशेदपुर : सामाजिक सेवा संघ की ओर से गोविंदपुर में बिजली समस्या को लेकर बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस बीच एक प्रतिनिधिमंडल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है।
बिल्डर के खिलाफ खोला मोर्चा
सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत ने बताया गोविंदपुर दयाल सिटी के सामने ट्रांसफार्मर से प्राइवेट मिस्त्रियो के द्वारा बगल के दोनों बिल्डरों को लाइन दिया गया है। जिसके वजह से दोनों बिल्डरों के द्वारा एक गांव के बराबर का बिजली का सप्लाई खींच लिया जाता है । गोविंदपुर में बिजली का सप्लाई बहुत ही डाउन रहती है। उन्होंने बताया कि दयाल सिटी से लेकर गोविंदपुर बस्ती तक की तार की स्थिति भी बहुत खराब है।
जर्जर हो गया है बिजली तार
सभी जगहों पर तार में जोड़ लगा हुआ है। भविष्य में बड़ी दुर्घटना का संकेत है। विभाग से समाजिक सेवा संघ जल्द समस्या के निदान का मांग करती है अन्यथा गोविंदपुर के लोग बिजली विभाग पहुचकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रदर्शन में ये थे शामिल
प्रदर्शन में राजेश सामंत, बहादुर शर्मा, भूपति सरदार, आशा देवी, रजनी दास, सोनू श्रीवास्तव, किशनो हेम्ब्रो, छोटे सरदार, अमृत भगत, नंदू प्रसाद आदि शामिल थे।