ऑस्ट्रेलिया एजेंसी : गुरुवार की सुबह 7.04 बजे से लेकर दोपहर के 12.29 बजे तक सूर्यग्रहण लगा हुआ है, लेकिन इसका नजारा भारत में देखने को नहीं मिला है. यह नजारा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही देखने को मिला है और इसकी तस्वीर भी सामने आ गयी है. सूर्यग्रहण में तीन तरह से सूर्यग्रहण देखने को मिले हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिस गांव में रहता है उसी में की डकैती
100 सालों बाद लगा हाइब्रिड सूर्यग्रहण
जानकार वैज्ञानिकों के अनुसार 100 सालों के बाद हाइब्रिड सूर्यग्रहण लगा हुआ है. वैज्ञानिकों के अनुसार कंकणाकृति सूर्य ग्रहण मिला-जुला होता है. यह ग्रहण कुंडलाकार सूर्य ग्रहण के शुरू होता है. इसके बाद पूरी तरह से सूर्यग्रहण में चला आता है.
रिंग की तरह बना आकृति
ऑस्ट्रेलिया में सूर्यग्रहण के दौरान आकाश में रिंग की तरह आकृति बना. ऑस्ट्रेलिया के लोग इस तरह के सूर्यग्रहण को देख चकित हो गये. लोगों ने इसकी खूब चर्चा की. इसे देखकर लोग दंग रह गये. अनोखी सूर्यग्रहण की तस्वीर को भी वैज्ञानिकों ने कैमरा में कैद कर रखा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : थमने का नाम नहीं ले रहा प्रेम-प्रसंग में रिश्ते का कत्ल, पढ़िये खौफनाक वारदातें