कुकड़ू : सरायकेला- खरसवां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के देवलटांढ गांव में शुक्रवार की दोपहर अचानक सौर उर्जा चालीत जल मीनार गिर गया. लोहे के ढाँचे पर बने स्टेन्ड नुमा जल मीनार बगैर हवा के झोंके से अचानह ही ढह गया. इस घटना में जल मीनार के बगल में नहा रहे दो नाबालिग बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए. मीनार गिरने की आवाज मिलने पर आसपास मौजूद ग्रामीण और घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में दोनों को अस्पताल भिजवाया .
क्षतिग्रस्त सौर ऊर्जा संचालित जल मीनार
घटना में घायल 9 बर्षीय अंश मांझी
घायलों में10 बर्षीय राहुल रजक और 9 बर्षीय अंश मांझी शामिल है. राहुल को इलाज के लिए मुरी के सिंगपुर नर्सिंग होम और अंश मांझी को इलाज हेतु रांची के बुंडु ले जाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दो से ढाई बर्ष पूर्व ही इस जल मीनार का निर्माण कराया गया था. बताया जा रहा है कि एजेंसी द्वारा इसके निर्माण में बेहद ही घटीया सामानों का उपयोग किया गया है जिस कारण यह जल मीनार गिर गया. जल मिनार के गिरने से टंकी, स्टेन्ड एवं सोलर पैनल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इधर, घटना कि खबर मिलते ही बीडीओ सत्येंद्र महतो भी घटनास्थल पहुंचे एवं जायजा लिया.