JHARKHAND NEWS : झारखंड सरकार में हेमंत सोरेन पार्ट-2 की सरकार में फिर से कांग्रेस के सभी चार विधायकों को मंत्री बनाए जाने के बाद मंत्री बसंत नाराज कांग्रेसी विधायकों को मनाने के लिए शनिवार की शाम रांची के रासो होटल पर पहुंचे हुए थे. सूचना थी कि सभी विधायक होटल में बैठक कर विरोध में राणनीति बना रहे हैं. इस बीच मंत्री बसंत सोरेन उन्हें मनाने के लिए पहुंचे थे. बैठक के बाद लौटते समय बसंत सोरेन का बयान आया था कि सभी नाराज विधायक मान गए हैं.
