Ashok Kumar
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा में पुजारी सुबोध तिवारी (53) की हत्या में प्रेमिका शारदा देवी के साथ-साथ उसका अपना बेटा अनुराग और भतीजा बिट्टू का भी तो हाथ नहीं है. पूरे मामले का खुलासा परसुडीह पुलिस जल्द ही करेगी. पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शारदा देवी के बयान के आधार पर ही आगे बढ़ी है, लेकिन अभी मामले की पूरी जांच पुलिस कर ही रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नागालन में पड़ोसी ने किया हमला, तीन घायल
गिरफ्तारी के बाद टूट गयी प्रेमिका शारदा
परसुडीह की पुलिस टीम ने जब आरोपी शारदा देवी को घटना के 2-3 दिन बाद गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ शुरू की तब वह टूट गयी. उसने घटना की पूरी कहानी पुलिस को बतायी. इसके बाद पुलिस मामले की तह तक पहुंचते हुये बाकी के दोनों आरोपियों को बिहार के आरा जिला से पकड़कर शहर लायी है और पूछताछ कर रही है.
पुजारी का भतीजा के साथ भी था अवैध संबंध
शारदा ने मामले में पुलिस को बताया कि वह पुजारी सुबोध तिवारी के साथ-साथ भतीजा के साथ भी शारीरिक संबंध बनाती थी. यह बात दोनों को पता था. शारदा ने भी साफ कर दिया था कि दोनों मिलकर फैसला करे कि उसे किसके साथ रहना है.
बेटे ने की थी अंतरजातीय विवाह
पुजारी के बेटे ने अंतरजातीय विवाह की थी. इस कारण से पुजारी अपने बेटे को नहीं मानता था. बेटा किराये का मकान लेकर दूसरे जगह पर रहता था. पिता की ओर से गैर महिला से अवैध संबंध रखने का बेटा विरोध भी करता है. इस कारण ही बेटे ने भी घटना को अंजाम देने में भतीजा और शारदा का सहयोग किया.
शराब पिलाने के बाद हत्या कर लटका दिया फंदे पर
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों ने घटना की रात पहले तो पुजारी को खूब शराब पिलायी थी उसके बाद उसकी हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटका दिया. शव फंदे पर लटकाने के बाद सभी आरोपी सुनियोजित तरीके से कमरे से बाहर निकले और दरवाजे के बाहर ताला लगाने के बाद फरार हो गये. पुजारी सुबोध का पूरा परिवार टेल्को थाना क्षेत्र के खड़ंगाझार में रहता है. सुबोध 2 मार्च के बाद से खड़ंगाझार आवास पर नहीं गया था. वह बारीगोड़ा में किराये का मकान लेकर रह रहा था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मुझे जलाने के लिए पति ने लगायी थी आग, दो दिनों से थाने का चक्कर लगा रही है कृति