जमशेदपुर : सोनारी आस्था हाईटेक सिटी आरगन ब्लॉक के रहने वाले रमेश कुमार दास से नौकरी के नाम पर कनाडा की जय कंस्ट्रक्शन ग्रुप ऑपनी की ओर से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का एक मामला सामने आया है। मामले में कनाडा और मिजोरम के दो लोगों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। मामला सोनारी थाने तक पहुंचने पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।
इन्हें बनाया गया है आरोपी
मामले में आरोपी सीमेन जोन मानव संशाधन विभाग, जय कंस्ट्रक्शन ग्रुप कंपनी कनाडा और मिजोरम ईजराइल पोस्ट जकार्ता के एशिया जोन रिप्रेजेंटेटीव पूजा विष्ट को बनाया गया है।
घर पर आकर की थी ठगी
कंपनी के प्रतिनिधी 16 दिसंबर 2020 से ही रमेश कुमार दास से मोबाइल पर संपर्क में थे। इस बीच दोनों आरोपी 16 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी के बीच कई बार घर पर भी आए और लाखों रुपये लेकर गए। इस बीच बताया गया था कि 5 जनवरी तक उन्हें कनाडा में नौकरी दे दी जाएगी, लेकिन जब नौकरी नहीं मिली , तब रमेश को आशंका हुई।
ठगी का अहसास होने पर थाने तक पहुंचा मामला
रमेश दास को जब पता चल गया कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं। इसके बाद मामला सोनारी थाने तक पहुंचा। मामला थाने तक पहुंचने के बाद इसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गई। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि मामले में कितनी सच्चाई है।