झारखंड : बोकारो के जनरल अस्पताल के डीएनबी गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली डॉ आर्या झा (29) ने कल देर रात अपने कमरे में सुसाइड कर लिया. इसके पहले उसने अपने मम्मी-पापा के नाम पर एक सुसाइडल नोट लिखा था. उसमें लिखा था- सॉरी मम्मी-पापा मुझे मन माफिक डिपार्टमेंट नहीं मिला है. ऐसे में मैं काम नहीं कर सकती हूं. रविवार को उसने अस्पताल में अपनी पूरी ड्यूटी भी की थी. ड्यूटी करने के बाद वह कमरे में लौटी थी. उसके बाद सुसाइडल नोट लिखा और फिर सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी सबसे पहले उसके सहकर्मी को मिली थी.
बिहार समस्तीपुर की रहने वाली थी डॉ आर्या
डॉ आर्या बिहार के समस्तीपुर गुरुआरा गांव की रहने वाली थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद डॉ आर्या के पिता संजीव झा पहुंचे. इस बीच उन्होंने मामले में किसी पर भी आशंका व्यक्त नहीं की. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सीधे अपने साथ समस्तीपुर लेकर चले गए.
पुलिस जानना चाह रही है घटना का कारण
डॉ आर्या का सुसाइड कर लेने से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बीच सिटी डीएसपी आलोक रंजन और इंस्पेक्टर संजय कुमार जांच में पहुंचे थे. घटना के बाद फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और टेक्निकल सेल को भी मौके पर बुलाया गया था. इधर पुलिस का कहना है कि मामले की अभी जांच चल रही है.