चक्रधरपुर।
साल 2022 के अंतिम दिसंबर महीने में चक्रधरपुर रेल मंडल के 37 रेलकर्मी सेवानिवृत्त हो गए. ये सभी रेलकर्मी रेल मंडल के टाटानगर, आदित्यपुर, राउरकेला, बंडामुंडा, झारसुगुडा, डांगुवापोसी, मनोहरपुर एवं चक्रधरपुर सहित अन्य स्टेशनों में कार्यरत थे. सभी सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को समारोह पूर्वक विदाई दी गई।
विदाई समारोह का आयोजन डीआरएम सभागार में संपन्न हुआ। एडीआरएम विनय कूजुर ने सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को गुलाब का फुल एवं सेवानिवृति से जुड़े लाभ के कांगजात सम्मान पूर्वक भेट किया। मौके पर एडीआरएम विनय कूजुर ने कहा कि आप सभी ने कई दशकों से मेहनत व लगन से रेल की सेवा की है। 1 जनवरी 2020 से जीवन की नई शुरूवात करें । सेवानिवृत्त होने के बाद भी आप रेलवे से जुड़े रहेंगे। वहीं सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरितस ने कहा कि सेवानिवृत्ती मेें मिले लाभ के पैसों का सदउपयोग करें। गैर जरूरत के कार्य में पैसों निवेश नहीं करें। इस मौके पर डीपीओ केसी हेंब्रम, डीएफएम असुतोष मधुकर, डाक्टर एस सारेन सहित सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के साथ उनके परिजन उपस्थित थे।