जमशेदपुर।
टाटानगर रेलवे अस्पताल में करीब तीन महीने से बंद एंबुलेंस सेवा शुरू हो गई. इससे रेलकर्मियों और यात्रियों को सहूलियत होगी. टाटानगर अस्पताल में बकाया के कारण संचालक ने एंबुलेंस बंद कर दिया था. इससे दूसरे अस्पताल में रेफर रेलकर्मियों व स्टेशन से यात्रियों को ऑटो व अन्य वाहनों से अस्पताल भेजा जाता है. कई बार ट्रेन में बीमार यात्रियों को स्टेशन से अस्पताल भेजने को राज्य स्वास्थ्य विभाग की 108 नंबर एंबुलेंस तक को बुलाना पड़ा था. स्थिति यह थी कि इस्पात एक्सप्रेस में ड्यूटी के समय छाती दर्द से परेशान टिकट निरीक्षक को दूसरे वाहन से इलाज हेतु रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया था. इसके बाद मेंस कांग्रेस ने मंडल स्तर पर बंद एंबुलेंस सुविधा को फिर से शुरू कराने की मांग डीआरएम व सीएमएस के समक्ष उठाया. चक्रधरपुर मंडल की स्थाई वार्ता में एंबुलेंस का मुद्दा उठाने पर डीआरएम ने तत्काल टाटानगर रेलवे अस्पताल में कोटेशन पर एंबुलेंस शुरू करने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिया था, जबकि एंबुलेंस का नया टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू है. मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने कहा कि अस्पताल में एंबुलेंस सुविधा बंद होने से सभी विभागों के कर्मचारियों में आक्रोश है. मेंस कांग्रेस ने पहले रेल जीएम को पत्र दिया था.