जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल के टाटानगर में रेलवे मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए.
उक्त आशय की मांग रविवार ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने महानिदेशक , (रेलवे
स्वास्थ्य सेवा) रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय , भारत सरकार प्रसन्ना कुमार से चक्रधरपुर आगमन के अवसर पर की है.
विदित हो कि महानिदेशक रेलवे स्वास्थ्य सेवा, रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार प्रसन्ना कुमार ने चक्रधरपुर मंडल चिकित्सालय का
निरीक्षण करने आये हुए थे.
उक्त अवसर पर ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद के नेतृत्व में ओबीसी संगठन के
पदाधिकारियों ने महानिदेशक रेलवे स्वास्थ्य सेवा प्रसन्ना कुमार को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया.
उक्त अवसर पर महानिदेशक रेलवे स्वास्थ्य सेवा प्रसन्ना कुमार के साथ संपन्न बैठक में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्ण
मोहन प्रसाद ने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में रेलवे मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की मांग की.
उल्लेखनीय है कि चक्रधरपुर रेलवे मंडल भारतीय रेल का एक सर्वाधिक लदान करने वाला रेलवे मंडल है.चक्रधरपुर रेलवे मंडल मुख्यालय चारों ओर वन संपदा एवं खनिज संपदा से परिपूर्ण है. परंतु यहां चिकित्सा सुविधा की भारी कमी है. चक्रधरपुर मंडलीय चिकित्सालय विगत दिनों से अच्छी चिकित्सा सुविधा को बढ़ावा देने के कारण यहां के आम लोगों का आशा का केंद्र बन गया है. स्वास्थ्य संवर्धन की भावना को ध्यान में रखते हुए प्रसाद ने महानिदेशक रेलवे स्वास्थ्य सेवा, रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय, भारत सरकार को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने चक्रधरपुर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय में सीटी स्कैन एवं एमआरआई मशीन उपलब्ध कराए जाने , ब्लड बैंक के कार्य को अविलंब पूर्ण करने एवं पेशेंट अटेंडेंट रूम की स्थापना करने की मांग की. उक्त अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक मिहिर कुमार चौधरी भी उपस्थित थे.
रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल में शाखा सचिव राजेश कुमार, शाखा अध्यक्ष बानेश्वर महतो, एसजे राव एवं पी
एनजीनेलु शामिल थे.