जमशेदपुर।
टाटानगर स्टेशन पर 13 दिनों बाद एस्केलेटर की सुविधा यात्रियों को मिलने लगी है. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का एस्केलेटर 31 जनवरी की दोपहर बाद से बंद था, क्योंकि उसका पार्ट्स नहीं मिल रहा था. यात्री सुविधा के लिए दूसरे शहर से पार्ट्स मंगाकर रेलवे ने एस्केलेटर को शुरू कराया है.
जबकि एस्केलेटर बंद होने की एक से 12 फरवरी तक तीन शिकायत स्टेशन पुस्तिका में दर्ज हुई थी. मालूम हो कि किसी यात्री के गिरने से एस्केलेटर बंद हो जाता है. सूचना पाकर विभागीय कर्मचारी आकर एस्केलेटर को शुरू करते हैं.