जमशेदपुर
टाटानगर खड़गपुर लोकल मेमू ट्रेन 08056 स्लीपर से टकरा कर गोविंदपुर हाल्ट के पास क्षतिग्रस्त हो गई. घटना दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे की है. इससे मेमू ट्रेन के यात्रियों में अफरातफरी मच गई. सूचना पाकर केबिन ड्यूटी रेल कर्मचारी व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी घटनास्थल पर जाकर स्थिति की जानकारी ली. इस मामले में तत्काल पीडब्ल्यूआई, मेठ और दो ट्रैकमैन को संस्पेड कर दिया गया है.
घटना के दौरान गमीनत रही कि ट्राली द्वारा स्लीपर उठाकर लाइन पार कर रहे कर्मचारियों व ट्रेन पर सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है, लेकिन स्लीपर से टकराने के कारण मेमू ट्रेन के इंजन में हार्स पाइप का एयर प्रेशर सिस्टम खराब हो गया. इससे ट्रेन करीब सवा घंटे एक जगह पर खड़ी थी. वहीं, टाटानगर से हावड़ा जा रही टिटलागढ़ की इस्पात एक्सप्रेस को भी करीब सवा घंटे तक घटना के कारण रुकना पड़ा. स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार के अनुसार किसी ट्रेन को रोकना नहीं पड़ा है.
घटना की होगी जांच, आज होगी पूछताछ
ट्रेन के स्लीपर से टकराने की सूचना टाटानगर परिचालन, आरपीएफ एवं अन्य विभागों से चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय तक पहुंच गई. इससे घटना की जांच तय है. इससे अधिकारियों की टीम द्वारा मेमू ट्रेन के चालक व अन्य ने पूछताछ कर घटना के कारणों की स्पष्ट जानकरी ली जाएगी.
पावर इंजन ने मेमू ट्रेन को बढ़ाया
मेमू ट्रेन क्षतिग्रस्त होने से डाउन लाइन जाम हो गया था. इससे टाटानगर स्टेशन से पावर इंजन भेजकर मेमू ट्रेन के खराब इंजन को आसनबनी ले जाया गया, जिससे डाउन लाइन से जाम हटाकर अन्य ट्रेनों का आवागमन सूचारू हो सके. लाइन क्लीयर होने पर टाटानगर से इस्पात एक्सप्रेस को पहले रवाना किया गया.
इस्पात पर चढ़े लोकल यात्री
खड़गपुर की लोकल ट्रेन खराब होने से दर्जनों यात्री टाटानगर स्टेशन से खुल रही टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस पर सवार हो गए थे, ताकि गतंव्य पर पहुंच सके. जानकारी के अनुसार रेलवे ने यह व्यवस्था की थी कि लोकल के ऐसे यात्री सवार हो जाए, जहां इस्पात एक्सप्रेस रुकती है.