रेल खबर।
रेलवे के पूर्व घोषणा के अनुसार आज से टाटा से घनबाद के बीच चलने वाली स्वर्णऱेखा एक्सप्रेस का कोच एल एच बी में तब्दील कर दिया जाएगा। रेलवे ने इसके लिए धनबाद –पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस का रैक को उपयोग करने के निर्णय लिया। क्योकि 7 नवंबर से ही गंगा दामोदर एक्सप्रेस का रैक एलएचबी में तब्दील हुई है। लेकिन आनन फानन रेलवे ने अपने निर्णय को वापस लेते हुए स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को पुराने कोच में चलाने का निर्णय लिया है।और 8 नवंबर से गंगादामोदर एक्सप्रेस नए समय से पुराने कोच के साथ चली है।
स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का समय में हुआ बदलाव
टाटा से खुलकर धनबाद जाने वाली टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 8 अक्टुबर से अपने नए समय से टाटानगर से प्रस्थान की। टाटा से अब यह ट्रेन शाम के 3.50 मिनट में प्रस्थान करेगी। और वही धनबाद में इसका पहुंचने का समय रात के 10.25 मिनट निर्घारित किया गया हैं। हांलाकि धनबाद से टाटा खुलने के समय में कोई परिवर्तन नही किया गया है।
गंगा दामोदर चली एलएचबी कोच में
वही रेलवे के पूर्व घोषणा के अनुसार गंगा –दामोदरा एक्सप्रेस 7 नवंबर से पटना से नए एलएचबी कोच के साथ चली है। वही धनबाद से 8 नवंबर से नए एलएचबी कोच के साथ चलेगी।