जमशेदपुर
टाटानगर से त्रिवेंद्रम के लिए एक अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. दुर्गापूजा, दीवाली और छठ को लेकर यह आदेश हुआ है. ट्रेन को टाटानगर से त्रिवेंद्रम के बीच 50 स्टेशनों पर ठहराव मिला है. त्रिवेंद्रम से ट्रेन एक और आठ अक्तूबर शनिवार को टाटानगर के लिए खुलेगी जबकि टाटानगर से त्रिवेंद्रम के लिए ट्रेन 4 और 11 अक्तूबर मंगलवार को 5.15 बजे सुबह रवाना होगी.
कब चलेगी यह ट्रेन
रेलवे के द्रारा अधिसुचना के मुताबिक 1 अक्टुबर और 8 अक्टुबर को तिरुवनंतपुरम से टाटानगर के लिए प्रस्थान करेगी। जबकि टाटानगर से 4 अक्टुबर और 11 अक्टुबर को तिरुवनंतपुरम के लिए प्रस्थान करेगी।
जानकारी अनुसार गाड़ी संख्य़ा 06192 तिरुवनंतपुरम-टाटानगर स्पेशल एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम से 02.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी। वही वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 06191 टाटानगर-तिरुवनंतपुरम स्पेशल एक्सप्रेस टाटानगर से 05.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 05.50 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी।
19 कोच होंगें
तिरुवनंतपुरम-टाटानगर-तिरुवनंतपुरम के बीच दो फेरा लगाने वाली इस ट्रेन में 19 कोच होगें। जिसमें दो एसी टू टियर, चार एसी थ्री टियर, बारह स्लीपर क्लास और एक सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगें।
इन जगहों में होगा ठहराव
तिरुवनंतपुरम-टाटानगर-तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली इस विशेष ट्रेन का ठहराव आने जाने के क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र में सिनी, चक्रधरपुर, गोइलकेरा, जरैकेला, राउरकेला, राजगांगपुर और झारसुगुडा स्टेशनों पर होगा।