जमशेदपुर
रेलवे बोर्ड की विजिलेंस टीम ने बीती रात हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में छापेमारी कर बुकिंग से ज्यादा कपड़े के बंडल लोड करने का खुलासा किया है. विजिलेंस की कार्रवाई से पार्सल कर्मचारियों समेत दूसरे स्टेशनों से सामान मंगाने वालों में हड़कंप मचा है. इधर, विजिलेंस टीम के दो सदस्यों ने रात 10 बजे से डेढ़ बजे तक ट्रेन से उतरे बंडल का पार्सल कार्यालय में वजन कराया और हावड़ा स्टेशन से भी बुकिंग को लेकर संपर्क किया. वजन के तहत ट्रेन में बुकिंग से ज्यादा कपड़े के बंडल लोड कराने वाली एजेंसी से 24 हजार रुपये जुर्माना वसूलने का आदेश हुआ है. इससे जुर्माना राशि जमा नहीं मिलने तक कपड़े के बंडल एजेंसी को नहीं सौंपे जाएंगे.