रेल समाचार।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के बीना-गुना खंड में दोहरीकरण को लेकर प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा। वही इसके कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के शालीमार और संतरागाछी से खुलने वाली ट्रेनों के दो ट्रेनों के मार्ग बदल दिया गया है।
मार्ग बदल कर चलने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस उदयपुर से दिनांक 07.01.2023, 14.01.2023 एवं 21.01.2023 को डायवर्ट रूट पर वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी होकर चलेगी
शालीमार से छूटने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 08.01.2023 और 15.01.2023 को डायवर्ट रूट पर बीना मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी
वही संतरागाछी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस · 06.01.2023, 13.01.2023 और 20.01.2023 को डायवर्ट रूट पर बीना मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी
अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-सांत्रागाछी एक्सप्रेस दिनांक 08.01.2023 एवं 15.01.2023 को परिवर्तित मार्ग कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी होकर चलेगी।