JAMSHEDPUR :
आदित्यपुर के आरपीएफ पोस्ट में पदस्थापित एएसआई ज्ञानेन्द्र कुमार जेना और हेड कांस्टेबल संदीप साहा को गृहमंत्रालय ने उत्कृष्ठ सेवा पदक (“Utkrisht seva padak) के लिए सम्मानित किया हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के गार्डेनरीच में आरपीएफ के मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में (IG cum PCSC/RPF/GRC )आईजी डी बी कसर (D B kasar) के हाथों उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया हैं। वहीं इस पदक के लिए नाम आने से वह काफी खुश है। इसके लिए वे अपने वरीय पदाधिकारीयों को धन्यवाद दिया है।
बता दें कि इन्हें यह सम्मान आदित्यपुर स्टेशन में पोस्टेड रहते हुए 2 महिला सहित तीन लोगों को आत्महत्या करने से बचाने के लिए मिला है । इसके अलावा उन्होंने 100 से ज्यादा लोगों से रेलवे का कानून तोड़ने पर जुर्माना वसूला है। वही 24 अपराधियों को चोरी में पकड़ने के साथ उन्हें सजा दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन या रेलवे लाइन में 9 बच्चों को रेस्क्यू कर बच्चों के परिवार के साथ-साथ चाइल्डलाइन को भी उन्होंने सौंपा है। इससे पहले ज्ञानेंद्र कुमार जेना को इनके बेहतर कार्य को देखते हुए चक्रधरपुर के डीआरएम ने तीन तीन बार सम्मानित कर चुके हैं।