रेल खबर।
पूर्व रेलवे के जेसीडीह – झाझा रेलखंड होने वाले तकनीकी कार्य किया जाएगा। इस कारण इस मार्ग ट्रॉफिक ब्लॉक किया जाएगा। जिससे इस मार्ग पर चलने वाली गाड़ी संख्या 18183 टाटा –दानापुर सुपर एक्सप्रेस सहित कई गाड़िया प्रभावित होगी।इसको लेकर पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक जेसीडीह –झाझा रेल खंड के अप मेनलाइन में 10 दिनों (सप्ताह तीन दिन) 16.23.30 अक्टुबर दोपहर के 12.45 से 4.45 तक, मंगलवार(18,25,10 अक्टुबर और 01 नवबंर) को दोपहर 1.10 से शाम के 5.10 तक. 14 ,21.28 अक्टुबर और 4नवबंर को दोपहर के एक बजे से पांच बजे तक प्रत्येक दिन पांच घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा।
संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 13207/13208 जेसीडीह –पटना –जेसीडीह एक्सप्रेस ब्लॉक के समय झाझा के पास अपना संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी।वही से संक्षिप्त यात्रा झाझा से ही शुरु करेगी।
टाटा –दानापुर नियत्रित किया जाएगा।
वही गाड़ी संख्या 18183 टाटा –दानापुर सुपर एक्सप्रेस इन अवधि में 2.45 नियत्रित किया जाएगा।