जमशेदपुर
टाटानगर स्टेशन से मंगलवार को धनबाद-स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का समय बदल गया, लेकिन ट्रेन बगैर एलएचबी कोच लगे दोपहर 1.40 बजे के बजाय 3.50 बजे रवाना हुई. इससे यात्रियों को करीब दो घंटे तक प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ा, हालांकि ट्रेन का समय बदलने एवं एलएचबी कोच लगने की घोषणा पहले हुई थी, लेकिन रेलवे ने सोमवार को कोच के आदेश को कुछ दिनों तक टाल दिया. इससे टाटानगर से धनबाद की ट्रेन पुराने समय से ही रवाना होने की उम्मीद यात्रियों व रेलकर्मियों को थी. जानकारी के अनुसार, टाटानगर में धनबाद से ट्रेन आगमन का समय अभी 11.20 बजे ही है. गार्डेनरीच एलएचबी कोच लगाने के लिए फिर से कोई नया दिन तय करेगा.
दरअसल, टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाकर पटना की गंगा-दामोदर एक्सप्रेस का लिंक ट्रेन बनाने की योजना है. जानकार बताते है कि मंगलवार को सामान्य कोच के साथ टाटानगर से रवाना ट्रेन धनबाद जाकर पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस का लिंक में जुड़ जाएगी। लेकिन टाटा के यात्रियों को इस ट्रेन से पटना आने-जाने के लिए दो अलग-अलग टिकट लेने होंगे, क्योंकि धनबाद से ट्रेन का नंबर अलग हो जाएगा.