जमशेदपुर।
कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच से महिला यात्री का पर्स लेकर चोर भाग गया, जबकि रेलवे लंबी दूरी वाली ट्रेनों में
आरपीएफ जवानों की एस्कॉर्ट ड्यूटी लगाती है.
महिला के पर्स में नगद रुपये व करीब 20 लाख के जेवर थे.
इससे ट्रेन से उतरकर महिला के पति संदीप सिंह भाटिया ने शुक्रवार को टाटानगर रेल थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है.
भुक्तभोगी यात्री के अनुसार वह पत्नी के साथ गोदिंया से कुर्ला एक्सप्रेस से टाटानगर आ रहे थे.
राबर्टसन स्टेशन पर चोर पर्स लेकर भाग गया.
ट्रेन के रायगढ़ पहुंचने पर टिकट निरीक्षक और आरपीएफ को सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
बस दूसरे स्टेशन पर केस दर्ज कराने का सुझाव दिया गया. पर्स में नगद 20 हजार रुपये एवं सोने के अलग अलग आठ सेट जेवर थे, जिसका अनुमानित मूल्य करीब 20 लाख रुपये है.
इधर, यात्री के बयान पर जीरो कांड में केस दर्ज टाटानगर रेल पुलिस ने चोरी केस के एफआईआर को जांच और कार्रवाई के लिए छत्तीसगढ़ जीआरपी में भेज दिया है.
दूसरी ओर, सेकेंड एसी कोच से यात्री की पर्स लेकर भागने की घटना से अन्य यात्री दहशत में हैं.
मालूम हो कि आए दिन बिहार एवं ओड़िशा मार्ग की ट्रेनों में चोरी के केस टाटानगर रेल पुलिस को दर्ज करना पड़ता है.
इससे पूर्व 14 नवंबर को रेल थाने में छपरा-टाटा एक्सप्रेस में पुरुलिया स्टेशन के निकट साहेबगंज रामपुर निवासी महिला यात्री की पर्स समेत दो लाख की जेवर, नगद रुपये व मोबाइल की चोरी का केस दर्ज हुआ था.