जमशेदपुर।
विजय कुमार पंजियार ने सोमवार को दक्षिण पूर्व रेलवे, गार्डन रीच, कोलकाता के प्रधान मुख्य अभियंता का पदभार ग्रहण कर लिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य अभियंता के रूप में कार्यभार संभालने से पहले विजय कुमार पंजियार दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक थे. 1988 बैच के पंजियार, आईआरएसई (इंजीनियरों की भारतीय रेलवे सेवा) वर्ष 1990 में सहायक अभियंता, पूर्वी रेलवे की क्षमता में भारतीय रेलवे में शामिल हुए.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र विजय कुमार पंजियार ने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया. पंजियार ने विभिन्न जोनल रेलवे में काम किया है. पूर्वी रेलवे, मेट्रो रेलवे; उत्तर पूर्व रेलवे; वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) के रूप में विभिन्न क्षमताओं में दक्षिण पूर्व रेलवे; उप मुख्य अभियंता (योजना), उप मुख्य अभियंता (निर्माण); मुख्य अभियंता (निर्माण); मुख्य परियोजना प्रबंधक / समर्पित फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड; मुख्य अभियंता/ट्रैक अनुरक्षण; वरिष्ठ उप महाप्रबंधक. उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर पूर्व रेलवे, वाराणसी (बनारस) के रूप में भी काम किया है.
उन्होंने बड़े पैमाने पर यात्रा की है, मिलान, इटली में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण प्राप्त किया है और भारतीय रेलवे पर सिविल इंजीनियरिंग में उनका योगदान उल्लेखनीय, विशाल और विविध है. उनकी खेल, फोटोग्राफी, रेलवे इतिहास और विरासत के साथ-साथ सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में गहरी रुचि है.